फिर सुर्खियों में आजम खान, 'कांग्रेस में आइए, स्वागत है' वाला पोस्टर वायरल

Azam Khan news: प्रयागराज में कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने आजम खान को लेकर पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए उन्होंने आजम खान को कांग्रेस में आने का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो) सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • यूपी के सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान
  • हाल ही में आजम खान से आचार्य प्रमोद कृष्णम मिले थे

उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान छाए हुए हैं. पहले उनकी चर्चाएं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी को लेकर थी, अब वो कांग्रेस पार्टी के पोस्टर के चलते सुर्खियों में हैं. उनका एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

दरअसल, प्रयागराज में कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने आजम खान को लेकर पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए उन्होंने आजम खान को कांग्रेस में आने का प्रस्ताव दिया. पोस्टर में लिखा है 'कांग्रेस में आइए, स्वागत है.' पोस्टर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर भी मौजूद है. 

Advertisement

हाल में ही सीतापुर जेल में आजम खान से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम मिले थे. एक घंटे की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई थी. इस पोस्टर में आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी तस्वीर है. इसके साथ ही पोस्टर जारी करने वाले नेता इरशाद उल्ला और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी की भी तस्वीर पोस्टर में मौजूद है. 

इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अभी कोई प्रक्रिया नहीं आई है. कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला पहले भी विवादित पोस्टर जारी करते रहे हैं. विवादित पोस्टर जारी करने पर उनके खिलाफ पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है.

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान 

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर हाल ही में चली चर्चा और उनके समर्थकों के साथ ही दूसरे बड़े मुस्लिम नेताओं की ओर से जाहिर किए गए असंतोष का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था. ये असंतोष खासकर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा के लिए दिख रहा था. कहा जा रहा था कि अब ये समुदाय अपने राजनीतिक विकल्पों के साथ ही भविष्य के बारे में भी सोच रहा है.

Advertisement

आजम के समर्थन में दिए गए इस्तीफे

बता दें कि हाल ही में आजम खान के समर्थन में सपा के एक बड़े नेता ने इस्तीफा दे दिया था. सलमान जावेद राइन ने अखिलेश यादव पर मुसलमानों के लिए न बोलने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने लिखा था कि सपा नेताओं पर हो रही कार्रवाई पर अखिलेश ने चुप्पी साधी हुई है, जिससे नाराज होकर वह इस्तीफा दे रहे हैं. इससे पहले आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं. फसाहत अली ने ये आरोप सीएम योगी के बयान को सही ठहराते हुए लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement