समाजवादी पार्टी ने फाइनल की MLC की लिस्ट! इन 4 चेहरों का विधान परिषद जाना तय

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को चुनाव होना है. यूपी में 13 MLC सीटों में से 9 पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है. वहीं, सपा को चार सीट मिलने का अनुमान है.

Advertisement
सपा ने MLC के चारों प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर दिए हैं (सांकेतिक तस्वीर) सपा ने MLC के चारों प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर दिए हैं (सांकेतिक तस्वीर)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को चुनाव
  • 9 सीटों पर बीजेपी, चार पर सपा का जीतना तय

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर 20 जून को चुनाव होना है. इसके लिए समाजवादी पार्टी ने MLC के चारों कैंडिडेट के नाम लगभग तय कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही सोबरन सिंह के बेटे मुकुल यादव, सुशील आनंद और शाहनवाज़ खान उर्फ़ शब्बू का नाम फाइनल माना जा रहा है. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को ही नामांकन करने वाले थे, लेकिन तब उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं होने की वजह से प्लान टाल दिया गया था. 

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव के नाम पर मुहर लगा दी है. बता दें कि सोबरन सिंह यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक रह चुके हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए अपनी सीट भी छोड़ दी थी. अब उनके बेटे मुकुल यादव का विधान परिषद जाना लगभग तय माना जा रहा है. 

वहीं समाजवादी पार्टी दलित नेता सुशील आनंद को विधान परिषद भेज सकती है. सुशील आनंद दलित नेता बलिहारी बाबू के पुत्र हैं. बलिहारी बाबू लंबे समय तक बसपा में रहे. बाद में उन्होंने सपा ज्वाइन कर ली थी. वहीं आजमगढ़ के बलिराम यादव का नाम भी तेजी से चर्चा में आया है. माना जा रहा है कि अगर सुशील विधान परिषद नहीं गए, तो बलिराम यादव को भेजा जा सकता है.

Advertisement

एक सीट आज़म खान के कोटे की मानी जा रही है. इस सीट से आजम खान के नज़दीकी और सहारनपुर निवासी सरफ़राज़ खान के पुत्र शाहनवाज़ खान उर्फ़ शब्बू को विधान परिषद भेजे जाने की चर्चा है. 

यूपी में 13 MLC सीटों में से 9 पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है. वहीं, सपा को चार सीट मिलने का अनुमान है. सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल कर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य पहले मंगलवार को नामांकन करने वाले थे. लेकिन उनका नॉमिनेशन टाल दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement