कर्नाटक के CM को राहुल गांधी से मिलने का नहीं मिला समय, बीजेपी बोली- ये सिद्धारमैया का अपमान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था. सिद्धारमैया की राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने इसे सिद्धारमैया का अपमान बताया है.

Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बीजेपी आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय (Photo: ITG) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बीजेपी आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सत्ता के दो शीर्ष चेहरे सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार देश की राजधानी दिल्ली में थे. डीके शिवकुमार ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की. वहीं, सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है. दोनों ही नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात के लिए समय मांगा था. राहुल गांधी ने दोनों में से किसी को भी मिलने का समय नहीं दिया है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आईटी सेल के संयोजकक अमित मालवीय ने कर्नाटक के सीएम का वीडियो शेयर करते हुए तंज किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में सिद्धारमैया का अपमान किया गया. सिद्धारमैया दिल्ली तक आए, लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया और अब वह बगैर मुलाकात किए ही लौट गए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब कर्नाटक के किसी वरिष्ठ नेता का किसी गांधी ने अपमान किया है. अमित मालवीय ने कहा कि इतिहास गवाह है कि राजीव गांधी ने किस तरह से बेवजह बीमार वीरेंद्र पाटिल को बर्खास्त कर दिया था, जिसकी वजह से कर्नाटक में कांग्रेस का पतन हुआ था.

यह भी पढ़ें: 'नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं...', मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बोले कर्नाटक के CM सिद्धारमैया

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब कमजोर सिद्धारमैया को अपने खिलाफ साजिश रच रहे डीके शिवकुमार के ही पीछे छिपना पड़ रहा है, जो बेसब्री से उनकी कुर्सी कब्जाने के इंतजार में हैं. अमित मालवीय ने सिद्धारमैया को राहुल गांधी से मुलाकात के लिए समय नहीं मिलने को ताजा उदाहरण बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार हमेशा से ही कन्नड़ लोगों का तिरस्कार करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'कुर्सी अभी खाली नहीं, 5 साल तक मैं ही CM...', सिद्धारमैया ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगाया विराम

गौरतलब है कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एक दिन पहले कहा था कि आज राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अब तक मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार के बयान का ही जिक्र किया, जिसमें उन्होंने खुद कहा था कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

यह भी पढ़ें: 'दो महीने में डीके शिवकुमार बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री', कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन का बड़ा दावा

सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात के बाद दोहराया कि नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने दावा किया कि यह मामला हाईकमान के सामने है ही नहीं. इससे पहले इंडिया टुडे से खास बातचीत में भी सिद्धारमैया ने कहा था कि कुर्सी खाली नहीं है, 5 साल तक मैं ही सीएम रहूंगा. अगले चुनाव में भी कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व करूंगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement