'अबकी बार, दिल्ली में INDIA सरकार' लिखे नारे और ममता बनर्जी की तस्वीर वाले पोस्टर और होर्डिंग शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए हैं. ऐसे पोस्टरों से लगभग पूरा कोलकाता पटा पड़ा है. देखें आजतक संवाददाता सूर्याग्नि रॉय की कोलकाता से ये ग्राउंड रिपोर्ट.