संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि एनडीए संसदीय दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा और एनडीए के सभी फ्लोर लीडर्स शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उम्मीदवार का नाम तय करने का पूरा अधिकार प्रधानमंत्री मोदी और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा को सौंपा गया है.