तेजप्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से अपनी बेदखली पर खुलकर बात की है, उनका दावा है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है और यह फैसला किसी और ने लिया है, पिताजी ने नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कोई नई पार्टी नहीं बना रहे हैं और जनता के बीच में हैं, साथ ही किंगमेकर की भूमिका में रहकर अपने भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करेंगे.