राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के आरोप का जवाब बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने दिया है. उनेहोनें कहा एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा और निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, और आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है. गलत और निराधार आरोप लगाना आदत बन गई है.