कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो लोकसभा क्षेत्रों से सांसद चुने गए हैं. इसमें एक यूपी की रायबरेली और दूसरी केरल की वायनाड सीट है. वायनाड से राहुल गांधी दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. उनको एक सीट छोड़नी है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि दोनों में से किस सीट को चुनेंगे. इस पर सियासी गलियारों में जारी चर्चा के बीच केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा संकेत दिया है.