अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत के खिलाफ टैरिफ युद्ध छेड़ने के बाद भारत का जवाब स्पष्ट है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा सामने आया है. प्रधानमंत्री 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चीन के तियांजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. चीन पहुंचने से पहले वे 30 अगस्त को जापान की द्विपक्षीय यात्रा भी करेंगे. अमेरिका ने जापान के साथ टैरिफ डील की है, लेकिन चीन और भारत उसके निशाने पर हैं.