जम्मू कश्मीर में वादी-ए-कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है, जिससे कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे नेटवर्क हकीकत बन गया है। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज, और भारत के पहले केबल सपोर्टेड रेलवे ब्रिज, अंजी ब्रिज, का लोकार्पण हुआ, साथ ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिलीं और जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया। 'जम्मू कश्मीर के आप सभी लोगों को और आप सबसे नरेंद्र मोदी का वायदा है, मैं यहाँ विकास को रुकने नहीं दूंगा,' यह बात कही गई, और क्षेत्र के विकास के लिए 46,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई।