तिलक जी के अनुसार, पाकिस्तान और चीन का गठजोड़ तथा पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति भारत के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, "चीन का जितना युद्ध का साजो सामान था, वो एक तरह से एक्सपोज़ हो गया, बेनकाब हो गया." चीन का J-35 विमान टेस्टेड नहीं है और पिछले संघर्ष में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम रहा.