दिल्ली में मोदी सरकार के विरोध के नाम पर जो विपक्षी एकता का बुलंद सुर सुनाई दे रहा है, विपक्ष की सच्चाई सिर्फ उतनी भर नहीं है. दिल्ली के दंगल में एक साथ केंद्र सरकार के खिलाफ ताल ठोकने वाले नेता अपने-अपने राज्यों की राजनीति में वापस लौटते हैं तो आपस में ही ललकारने लगाते हैं, क्योंकि वहां लड़ाई वोट शेयर के बटवारे पर आ जाती है. जानें विपक्षी एकता पर क्यों आपसी मतभेद.
Why there is mutual differences on opposition unity? The opposition parties who gets unite against putting effort in defeating Narendra Modi seem to have internal tussle. The reason can be the vote share. Watch this report.