दक्षिण भारत में तेज बारिश का सितम देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में अब बारिश के साथ तूफान का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. ये तूफान 4 दिसंबर की शाम तक चेन्नई से होकर गुजरेगा. शहरों में जल जमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. देखें वीडियो.
Heavy rains are being seen in South India. Now a storm alert has also been issued along with rain in the coastal areas of Tamil Nadu and Andhra Pradesh. This storm will pass through Chennai by the evening of 4th December. Watch the video.