जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज अपने दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद पहुंच गये हैं. अहमदाबाद में सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात होगी. ये मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है. इस बैठक में 52,500 करोड़ रुपये की पनडुब्बी डील पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा व्यापार, निवेश, रक्षा और अत्याधुनिक तकनीक में सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी. अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत यूरोप के साथ आर्थिक साझेदारी को और गहरा करना चाहता है. ऐसे में ये मुलाकात रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.