झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वे 81 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लगभग दो महीने से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी गंगाराम अस्पताल पहुंचे और अंतिम दर्शन किए. उन्होंने शिबू सोरेन के परिवारजनों से मुलाकात की और सांत्वना दिया.