हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश से कई जगहों पर फ्लैश फ्लड आया है. कुल्लू और धर्मशाला में भारी तबाही हुई है, जहाँ कई लोग लापता बताए जा रहे हैं और कुछ शव भी मिले हैं. एक अधिकारी ने बताया कि छह मिसिंग में से एक शव मिला है और अभी भी पांच लोग लापता हैं. उत्तराखंड में भी एक टेम्पो ट्रैवलर नदी में गिरने से कई लोग लापता हुए हैं और गुजरात सहित मैदानी इलाकों में भी बाढ़ का कहर जारी है.