दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 'एयर पलूशन मिटिगेशन प्लान 2025' प्रस्तुत किया है, जिसका उद्देश्य दिल्ली को स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ बनाना है. इस व्यापक योजना के अंतर्गत, प्रदूषण के विरुद्ध लड़ाई में नवीनतम इनोवेशन आइडियाज के लिए वैज्ञानिक संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए जाएंगे, जिसमें आईआईटी कानपुर के साथ क्लाउड सीडिंग द्वारा कृत्रिम वर्षा कराने का एक पायलट प्रोजेक्ट भी शामिल है.