उत्तरकाशी के धराली में सातवें दिन भी लापताओं की तालाश जारी है. 5 अगस्त को बादल फटने के बाद धराली और हरसिल में तबाही मच गई. अब तक 1308 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमें रविवार को 177 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हैं.