चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. तूफान का असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में दिखने की आशंका है, जिसके चलते तटीय इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं.