बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले को लेकर जबरदस्त सियासत हो रही है. बिहार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर एआई के इस्तेमाल से एक विवादित वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस पार्टी पर राजनीतिक और मानसिक दुराग्रह से पीड़ित होने का आरोप लगाया गया है.