कंगना और बॉलीवुड के बीच का घमासान और बढ़ गया है. प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए टीम कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा कि बॉलीवुड पे दुनिया हंसती हैं. देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है. पैसे और नाम तो दाऊद ने भी कमाया, मगर इज्जत चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छिपाने की नहीं. वहीं, बीजेपी से केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पूरे बॉलीवुड को बदनाम नहीं किया जा सकता. यहां कई लोगबेहद मेहनती और अनुशासित हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड की तरह ही बॉलीवुड पर भी ड्रग का संकट छा रहा है.