बिहार में वोटर आईडी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. पटना में दो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुईं. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने डबल वोटर आईडी कार्ड के आरोपों पर तेजस्वी यादव को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि जमीन लेकर नौकरी बांटने वाले उन पर सवाल उठा रहे हैं. विजय सिन्हा ने अपने दो वोटर आईडी के मुद्दे पर कहा कि चुनाव आयोग को जवाब दे दिया गया है और पटना वाला आईडी हट गया है.