भारत और अमेरिका के संबंध बहुआयामी हैं. टैरिफ एक मुद्दा है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में प्रगति तेज है. 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद भी भारत झुका नहीं. भारत-अमेरिका के बीच रक्षा और तकनीक में गहरी साझेदारी है. 113 नए GE 404 इंजनों का सौदा और GE 414 इंजनों के लिए 80 फीसदी तकनीक ट्रांसफर भारत की आत्मनिर्भरता और वायु सेना को मजबूत करेगा.