'तीनों DNA एक...', बाबर, संभल हिंसा और बांग्लादेश का जिक्र कर बोले CM योगी

योगी आदित्यनाथ ने रामायण मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि भगवान राम ने इस समाज को जोड़ने का काम किया था. उन्होंने पूरे समाज को जोड़ा था. सब को जोड़ा था. अगर हमने जोड़ने के कार्य को महत्व दिया होता तो सामाजिक विद्वेष को आगे बढ़ाने और समाज को तोड़ने की दुश्मनों की रणनीति को सफल नहीं होने देते तो ये देश कभी गुलाम नहीं होता. हमारे तीर्थस्थल अपवित्र नहीं होते.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का माहौल बिगाड़ने के लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वह समाज को बांटने वालों पर जमकर बरसे.

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामकथा पार्क में रामायण मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि भगवान राम ने इस समाज को जोड़ने का काम किया था. उन्होंने पूरे समाज को जोड़ा था. सब को जोड़ा था. अगर हमने जोड़ने के कार्य को महत्व दिया होता तो सामाजिक विद्वेष को आगे बढ़ाने और समाज को तोड़ने की दुश्मनों की रणनीति को सफल नहीं होने देते तो ये देश कभी गुलाम नहीं होता. हमारे तीर्थस्थल अपवित्र नहीं होते.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर हमने ऐसा किया होता तो चंद मुट्ठीभर आक्रांता आकर हमारे भारत पर कब्जे का दुस्साहस नहीं कर पाते. भारत के वीर योद्धा उन्हें रौंद डालते. लेकिन सामाजिक एकता में बाधा पैदा करने वाले लोग सफल रहे और उन्हीं के मंसूबों वाले जीन आज भी हैं. आज भी हैं, जो जाति के नाम पर राजनीति कर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश करते हैं. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुश्मन बगल के देश में कैसे-कैसे कृत्य कर रहे हैं. अगर किसी को गलतफहमी हो तो 500 साल पहले बाबर के एक सिपहसालार ने अयोध्या में जो किया था, जो काम संभल में किया गया. जो काम आज बांग्लादेश में हो रहा है. तीनों की प्रकृति, तीनों का डीएनए एक जैसा है. इसलिए गलतफहमी में मत रहना. 

उन्होंने कहा कि अगर कोई ये सोचता है कि बांग्लादेश में हो रहा है, तो बता दूं कि यहां भी बांटने वाले तत्व मौजूद हैं जो पूरी तैयारी के साथ पहले से खड़े हैं. वे सामाजिक एकता को तोड़कर आपको बांटकर, काटने और बंटवाने का पूरा इंतजाम भी करके बैठे हैं. इन लोगों ने दुनिया के तमाम देशों में प्रॉपर्टी खरीदकर रखी है और जब भी भागने का समय आएगा, ये भाग जाएंगे और मरने वाले मरते रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement