पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर लड़ाई को बाहरी लोगों के खिलाफ बताया. बनर्जी ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बाहरी लोगों के खिलाफ लड़ने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि केंद्रीय बलों का उपयोग करके पंचायत चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव जीत सकते हैं.
टीएमसी महासचिव ने बीजेपी को बाहरी लोगों की पार्टी के रूप में बताते हुए कहा, "बाहरी लोग, जिन्हें राज्य के लोगों के बारे में कोई समझ नहीं है." उन्होंने यह भी दावा किया कि 2021 के विधानसभा चुनावों में भगवा पार्टी का अभियान टीएमसी को जनता के समर्थन के साथ ही पीछे छूट गया था.
साउथ 24 परगना के अपने डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के फाल्टा में एक रैली में बोलते हुए बनर्जी ने कहा कि मेरे शब्दों को चिह्नित कर लें, बीजेपी पंचायत चुनावों और लोकसभा चुनावों में हर जगह हार जाएगी. विधानसभा और लोकसभा सीटों के हर ब्लॉक में हमें वोट देंगे और बीजेपी को खारिज कर देंगे.
केंद्रीय बलों की तैनाती पर बोले बनर्जी
पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती की बीजेपी नेताओं की मांग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ''अगर कोई यह मानता है कि केंद्रीय बलों के शामिल होने से जीत संभव होगी तो यह गलत है. बीजेपी के पास केंद्रीय बल हैं लेकिन हमें लोगों का समर्थन है हम जनता पर निर्भर हैं जो हमारी समर्थन प्रणाली है.
अपने लोकसभा क्षेत्र में रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए बनर्जी ने कहा कि हमें उन बाहरी लोगों पर निर्भर नहीं रहना है, जो चुनाव प्रचार के लिए चुनाव से पहले आते हैं, लेकिन लोगों की जरूरत के दौरान उनके साथ खड़े नहीं होते हैं.
विपक्ष के 1.5 लाख और टीएमसी के 83 हजार नामांकन: बनर्जी
बीजेपी, सीपीआईएम और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, "आप पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने पर हमारी पार्टी के खिलाफ गलत सूचना और झूठा अभियान फैला सकते हैं. क्या आप इनकार कर सकते हैं कि विपक्षी दलों के 1.5 लाख नामांकन दाखिल किए गए, जबकि टीएमसी से 83 हजार किए गए. इसलिए आरोप निराधार है."
बदले की भावना से राजनीति कर रही बीजेपी: अभिषेक
कोयले की चोरी के मामले में अपनी पत्नी को देश छोड़ने से रोकने के ईडी के हालिया कदम का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, आप मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं, लेकिन आप इस तरह की बदले की राजनीतिक भावना से मेरी राजनीतिक गतिविधियों से नहीं रोक सकते.
aajtak.in