IMD Weather Update: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, गुजरात के दो जिलों में रेड अलर्ट, जानें IMD ने क्या दी जानकारी

आज, 29 जून को देशभर के ज्यादातर राज्यों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली से लेकर गुजरात तक बारिश का सिलसिला आज देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
Weather Update Today (Pic Credit: PTI) Weather Update Today (Pic Credit: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

देशभर के अधिकतर राज्यों में मॉनसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी रहेगी. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. कहीं बारिश के चलते गर्मी से राहत है, तो कहीं बारिश आफत बनकर बरस रही है. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

Advertisement

गुजरात के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मंगलवार को गुजरात में सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है. अब, मौसम विभाग ने गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड में अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दमन और दादरा नगर हवेली में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी. यहां भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. 

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (गुरुवार) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली के इलाकों में मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार तक नई दिल्ली में लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है. 

Advertisement
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां भी दर्ज की जा सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी आज बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, आज यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. नोएडा के कुछ इलाकों में आज सुबह से बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं. 

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के पूर्वी हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, केरल, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement