Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. देश की राजधानी नई दिल्ली में तापमान 42 डिग्री तक दर्द किया जा रहा है. उत्तर भारत के तमाम राज्यों में तापमान 40 या 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के इलाकों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. एक ओर जहां उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का दौर जारी है. वहीं, देश के पूर्वी राज्यों में बारिश होने के आसार हैं.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज यानी 15 मई को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 16 मई को भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, कल नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन फिर भी पारा नहीं गिरेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में नई दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में कितना बढ़ेगा तापमान?
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 16 मई को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहेगा. वहीं, दोपहर के बाद लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं. कल यानी 16 मई को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
चक्रवात मोका पर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग के मुताबिक, म्यांमार में स्थित चक्रवाती तूफान मोका पिछले 06 घंटों के दौरान 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ पूर्व-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ा और म्यांमार के ऊपर तेजी से अवदाब में कमजोर हो गया.
इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज मध्यम से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. पूर्व और दक्षिण असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
समुद्र की स्थिति बांग्लादेश तट, उत्तरी म्यांमार तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर बहुत खराब रहने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी संभव है. लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है.
aajtak.in