दिल्ली-एनसीआर से लेकर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. अधिकतर इलाकों में कल शाम और बीती रात बूंदाबांदी और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. हालांकि, आज सुबह से ही आसमान साफ है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से मामूली राहत मिली है. बीते 3 दिन में एक बार फिर AQI में सुधार देखा गया है. लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अभी भी खराब कैटेगरी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदूषण के स्तर में फिलहाल उतार चढ़ाव जारी रह सकता है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 04 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में नई दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज हल्की बारिश की भी गितिविधियां भी देखने को मिलेंगी. वहीं, 05 दिसंबर से लखनऊ में कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज कोहरा छाया रहेगा.
जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
दक्षिण के राज्यों में साइक्लोन मिचौंग का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 4 दिसंबर की दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आस-पास के उत्तरी तमिलनाडु तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. चक्रवात के अलर्ट के बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज यानी 04 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज तमिलनाडु के उत्तरी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है. वहीं, दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
aajtak.in