'SIR चुनाव आयोग करा रहा, सरकार नहीं...',बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर संसद में नहीं होगी चर्चा!

राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की अन्य घटक पार्टियां संसद में बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर चर्चा ककी मांग कर रही हैं. सरकार के टॉप सूत्रों की मानें तो एसआईआर चुनाव आयोग करा रहा, सरकार नहीं. सरकार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार नहीं नजर आ रही.

Advertisement
संसद में विपक्ष कर रहा SIR वापस लेने की मांग (Photo: Screengrab) संसद में विपक्ष कर रहा SIR वापस लेने की मांग (Photo: Screengrab)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और सत्यापन यानी SIR के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है. SIR के मुद्दे पर पटना से दिल्ली तक सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. बिहार में महागठबंधन की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ ही विपक्षी इंडिया ब्लॉक की पार्टियां इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रही हैं.

Advertisement

बिहार SIR के मुद्दे पर दो दिन से संसद के दोनों सदन नहीं चल पा रहे हैं. विपक्ष बिहार SIR को वापस लेने की मांग कर रहा है, संसद में चर्चा चाह रहा है. SIR पर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही ठप है. सदन के भीतर और बाहर विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं.

अब खबर है कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी. सरकार के टॉप सूत्रों का कहना है कि सरकार चुनाव आयोग की ओर से जवाब नहीं दे सकती. सरकार चुनाव आयोग की ओर से कैसे बोल सकती है. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने स्पष्ट कहा कि संसद में एसआईआर पर कोई चर्चा नहीं होगी. बिहार में वोटर लिस्ट का एसआईआर चुनाव आयोग की ओर से कराया जा रहा है, सरकार की ओर से नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बिहार में वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे 51 लाख मतदाताओं के नाम', SIR पर चुनाव आयोग का अपडेट

गौरतलब है कि बिहार में चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण और सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एसआईआर के लिए अब दो दिन का समय बाकी रह गया है. चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत अब तक सूबे के 98.01% वोटर कवर किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: आसन के सामने लहराया काला गमछा, वेल में आकर नारेबाजी, दिखाईं तख्तियां... लोकसभा में जोरदार हंगामा

बिहार की वोटर लिस्ट में 20 लाख नाम ऐसे पाए गए हैं, जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है. वहीं, आठ लाख ऐसे मतदाताओं को भी चिह्नित किया गया है, जिनका पता अब बदल चुका है. कुल मिलाकर 50 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए जाने की जानकारी चुनाव आयोग की ओर से दी जा चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement