आसन के सामने लहराया काला गमछा, वेल में आकर नारेबाजी, दिखाईं तख्तियां... लोकसभा में जोरदार हंगामा

मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की, तख्तियां दिखाईं और आसन के सामने काला गमछा भी लहराया.

Advertisement
लोकसभा में आसन के सामने काला गमछा (लाल घेरे में) लहराते विपक्ष के सांसद (Photo: Screengrab)) लोकसभा में आसन के सामने काला गमछा (लाल घेरे में) लहराते विपक्ष के सांसद (Photo: Screengrab))

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

संसद के चालू मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी सियासी संग्राम जारी है. लोकसभा में आक्रामक विपक्ष ने वेल में आकर जोरदार हंगामा किया. आसन के सामने काला गमछा लहराया, तख्तियां दिखाईं. काला गमछा एक नहीं, दो बार लहराया गया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही में गतिरोध जारी रहा और लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement

स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों के आचरण सड़क जैसा बताते हुए निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी दी है. दरअसल हुआ यह कि लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. विपक्ष के कई सदस्यों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन्हें वह आसन के सामने दिखा रहे थे.

इसी बीच एक सदस्य ने अपना गमछा निकाला, जो काले रंग का था. वह सदस्य अपना काला गमछा ही आसन के सामने लहराने लगा. पहली बार जब ऐसा हुआ, तब आसन पर खुद स्पीकर ओम बिरला थे. स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को मर्यादित आचरण की नसीहत दी, निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी दी और इसके बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

यह भी पढ़ें: 'माननीय हो, माननीय जैसा आचरण करो...', विपक्षी सांसदों पर भड़के स्पीकर, दी निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी

Advertisement

दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, आसन पर डिप्टी स्पीकर पैनल में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संध्या राय थीं. आसन से संध्या राय ने सदन में जोरदार हंगामे के बीच ही लिस्टेड बिजनेस लिए, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नेशनल स्पोर्ट्स गर्वेंस बिल और एंटी डोपिंग (अमेंडमेंट) बिल 2025 पेश किए.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में मंगलवार को होगी चर्चा, 16 घंटे का टाइम फिक्स

आसन के सामने विपक्षी सदस्य तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान भी एक विपक्षी सदस्य ने काला गमछा लहराया. इसके कुछ ही समय बाद आसन से सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई. इससे पहले, सदन में जब राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र सभा पटल पर रख रहे थे, उनके सामने भी तख्तियां लहराई गईं. तख्ती पर 'SIR' लिखा हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement