पूरे उत्तर भारत पर सर्दी की सितम जारी है. जाते दिसंबर में पहाड़ों समेत मैदानी राज्यों में भी ठंड का कहर झेल रहे हैं. इसके साथ ही घने कोहरे ने लोगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है. न केवल ठंड की मार झेलनी पड़ रही है, बल्कि लोगों के कहीं आने जाने में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. कोहरे के चलते ट्रेनों समेत कई फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है.
मौसम की वजह से दिल्ली आने वाली दो फ्लाइट्स के रूट में बदलाव किया गया है. राजकोट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या SG3756 को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा दोहा से दिल्ली वाली फ्लाइट संख्या 6E1774 को भी जयपुर डायवर्ट किया गया.
वहीं, कोहरे का कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. कई घंटे देरी से चल रही ट्रेनों की वजह से बिहार के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटना स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री राजेश कुमार ने कहा, "मेरी ट्रेन सुबह 4 बजे आने वाली थी, लेकिन यह 5 घंटे देरी से चल रही है." ऐसे ही कई रूट्स पर देरी से चल रही ट्रेनों की वजह से यात्री बेहाल हैं, जो ठंड के साथ-साथ सफर लगातार हो रही देरी से भी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
बता दें कि कोहरे की वजह से दिल्ली, यूपी, बिहार, कोलकाता समेत विभिन्न राज्यों से गुजरने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं. कोहरे की वजह से डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें भी काफी देरी से चल रही है.
देर से चल रही ट्रेनों की दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ताजा स्थिति:
>12938 हावड़ा गांधीधाम 4 घंटे
>12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3:30 घंटे
>13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 4 घंटे
>20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 4 घंटे
>12802 पुरुसोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे
>15657 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे
>14620 त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस 3 घंटे
>12818 आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस 5:30 घंटे
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शीतलहर के साथ घने कोहरे की कहर जारी है. आज सुबह दिल्ली के पालम और सफदरजंग में सुबह के वक्त 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही जबकि राजस्थान के गंगानगर में 25 मीटर, चुरू में 50 मीटर, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर जबकि आगरा और बहराइच में 200 मीटर तक विजिबिलिटी देखने को मिली.
इसके अलावा पंजाब के बठिंडा में सुबह 5.30 बजे 0 दृश्यता रिकॉर्ड की गई. जबकि अमृतसर और पटियाला में 50 मीटर विजिबिलिटी रही. इसके अलावा हरियाणा के हिसार, चंडीगढ़ और अंबाला में सिर्फ 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.
पॉलोमी साहा / उदय गुप्ता