दुबई से 47 बार लॉग-इन हुआ महुआ मोइत्रा का 'संसदीय अकाउंट', आज होंगी एथिक्स कमेटी के सामने पेशी

महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल लंबे समय से करीबी दोस्त व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ साझा किए थे. हालांकि, उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया था कि इसका मकसद किसी भी तरह का लाभ या वित्तीय लाभ हासिल करना था.

Advertisement
महुआ मोइत्रा का संसद अकाउंट 47 बार दुबई से हुआ लॉग-इन महुआ मोइत्रा का संसद अकाउंट 47 बार दुबई से हुआ लॉग-इन

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. महुआ को आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना है लेकिन उससे पहले ही उनके संसद अकाउंट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के करीबी सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा का 'संसदीय अकाउंट' दुबई से 47 बार एक्सेस किया गया था.

Advertisement

यह खुलासा लोकसभा की आचार समिति के समक्ष टीएमसी नेता की निर्धारित पेशी से एक दिन पहले हुआ है. महुआ सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई द्वारा लगाए गए "कैश फॉर क्वेरी" के आरोपों का सामना कर रही हैं.

महुआ ने स्वीकार की थी ये बात

कैश-फॉर-क्वेरी विवाद शुरू होने के बाद इंडिया टुडे से विशेष बातचीत करते हुए महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे समय से करीबी दोस्त, व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल साझा किए थे. हालांकि उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज किया था कि इसका मकसद वित्तीय लाभ कमाना था. 

ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार से भी बदतर अपराध की दोषी...', कैश फॉर क्वेरी विवाद के बीच देहाद्राई का पोस्ट

लगे हैं ये आरोप

देहाद्राई के आरोप के आधार पर, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और फिर एथिक्स पैनल को पत्र लिखकर कहा कि टीएमसी सांसद ने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के निर्देशों के अनुसार अपने संसदीय अकाउंट का इस्तेमाल किया था. दुबे ने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने ऐसा कथित तौर पर हीरानंदानी से मौद्रिक लाभ और अन्य लाभ के बदले में किया. हीरानंदानी दुबई स्थित एक प्रमुख व्यापारिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Advertisement

निशिकांत दुबे ने यह भी आरोप लगाया है कि हीरानंदानी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के खिलाफ सवाल उठाने के लिए महुआ मोइत्रा को नकद राशि दी थी, इस आरोप को तृणमूल नेता ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. उन्होंने महुआ को तत्काल प्रभाव से सदन से सस्पेंड करने की भी मांग की थी. स्पीकर को लिखे अपने पत्र में कहा था निशिकांत दुबे ने कहा था कि मोइत्रा ने हाल तक संसद में जो 61 सवाल पूछे थे, उनमें से 50 अडानी समूह पर फोकस थे.

ये भी पढ़ें:'लोकसभा ID का लॉगइन-पासवर्ड हीरानंदानी को दिया था, लेकिन...', बोलीं महुआ मोइत्रा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement