राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर से गुड न्यूज है. उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया. इस बीच लालू यादव ने वीडियो कॉल पर अपने पोते को पहली बार देखा.
राजश्री ने कोलकाता के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. तो लालू यादव ने वीडियो कॉल के जरिए पहली बार पोते का दीदार कर उस पर प्यार लुटाया.
तेजस्वी की बहन और नए मेहमान की बुआ रोहिणी आचार्य ने भी वीडियो कॉल के जरिए भतीजे पर प्यार लुटाया. रोहिणी आचार्य ने कहा कि प्राउड माता-पिता, दादा-दादी और बहन कात्यायनी को बधाई. हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.
वहीं, तेजस्वी की बहन मीसा भारती अस्पताल में मौजूद थीं, जहां उन्होंने प्यारे भतीजे के साथ सेल्फी ली. लेकिन तेज प्रताप ने अब तक कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. मीसा भारती ने कहा कि हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी और राजश्री को बहुत-बहुत बधाई. ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे.
इससे पहले 2023 में राजश्री ने बेटी को जन्म दिया था. बता दें कि साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी ने राजश्री से विवाह रचाया था. राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली में हुए इस विवाह समारोह ने काफी चर्चा बटोरी थी.
तेजस्वी और राजश्री की लव मैरिज हुई थी. बताया जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था. मगर बाद में सब राजी हो गए थे. परिवार की रजामंदी के बाद इस जोड़े ने 'चट मंगनी-पट ब्याह' रचा लिया था.
राजश्री की बात करें तो वह दिल्ली की रहने वाली हैं. उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं. राजश्री और तेजस्वी लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे. राजश्री ने मल्टीनेशनल यूनिवर्सल बैंक Barclays के साथ काफी समय तक काम किया था, लेकिन तेजस्वी के साथ शादी के लिए उन्होंने जॉब से ब्रेक ले लिया.
शशि भूषण कुमार