तमिलनाडु में होसुर एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्ट्रक्चर खिसकी, चेन्नई से बेंगलुरु की दिशा में ट्रैफिक बंद

तमिलनाडु के होसूर में प्रमुख हाईवे के फ्लाईओवर में खिसकाव की वजह से बेंगलुरु की ओर सभी वाहनों की आवाजाही को टेंपरेरी रूप से बंद कर दिया गया है. यह फ्लाईओवर, जो बेंगलुरु और चेन्नई को जोड़ता है, सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है, जिससे होसूर बस स्टैंड के आसपास तीन किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.

Advertisement
अधिकारियों ने होसुर एलिवेटेड राजमार्ग को ख़तरनाक घोषित किया अधिकारियों ने होसुर एलिवेटेड राजमार्ग को ख़तरनाक घोषित किया

अनघा

  • बेंगलुरु,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

तमिलनाडु के होसुर में एक्सप्रेसवे का एक एलिवेटेड फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर में बदलाव पाया गया है, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे यातायात के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया है. शनिवार को पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु की ओर जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर टेंपरेरी (अस्थायी) रूप से बंद कर दिया गया है.  

क्या हुआ है?

चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर स्थित होसुर एलिवेटेड फ्लाईओवर के एक पुल के स्ट्रक्चर में बदलाव देखा गया है. पुल का एक हिस्सा दाएं-बाएं खिसक गया है. 

Advertisement

इस बदलाव की वजह से प्रशासन ने इसे यातायात के लिए ख़तरनाक घोषित कर दिया है. ताकि अनहोनी होने से पहले ही उसे रोक दिया जा सके. 

यातायात पर पड़ा असर

ये एलिवेटेड एक्सप्रेसवे तमिनलाडु की राजधानी और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है. इसके बंद होने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है. चेन्नई और सेलम की ओर से होते हुए बेंगलुरु जाने वाले वाहन अब फ्लाईओवर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु से दिल्ली तक थी कभी धाक... मारन बंधुओं में कंपनी पर कब्जे और फर्जीवाड़े के आरोपों पर फाइट की पूरी कहानी

फ़िलहाल, वाहनों को सर्विस रोड के माध्यम से निकाला जा रहा है. होसुर बस स्टैंड के पास दोपहर को क़रीब तीन किलोमीटर लंबा जाम भी देखने को मिला. 

Advertisement

अब आगे क्या होगा?

रविवार को सड़क विशेषज्ञों की टीम एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की संरचनात्मक जांच करेगी. इस जांच के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि ये यातायात के लिए सुरक्षित है या नहीं. 

होसुर फ्लाईओवर का क्या है महत्व?

होसुर फ्लाईओवर बेंगलुरु में सिल्क बोर्ड जंक्शन को इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के आईटी हब से जोड़ता है. इस फ्लाईओवर का निर्माण होसुर के ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए किया गया था. ये फ्लाईओवर नेशनल हाईवे का हिस्सा है जो चेन्नई, बेंगलुरु और होसुर को जोड़ता है.

प्रशासन की ओर से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही गई है. ताकि यातायात फिर से सामान्य हो सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement