'वो वक्त बहुत अच्छा था...', स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के साथ 17 साल पुरानी फोटो की शेयर

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ 17 साल पुरानी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, वो वक्त बहुत अच्छा था. उस समय ना कोई पार्टी थी और न ही कोई सरकार.

Advertisement
स्वाति मालीवाल ने शेयर की केजरीवाल के साथ वाली पुरानी फोटो स्वाति मालीवाल ने शेयर की केजरीवाल के साथ वाली पुरानी फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ 17 साल पुरानी फोटो शेयर की है. इस फोटो में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर मालीवाल ने पुराने दिनों को याद कर लिखा- वो वक्त बहुत अच्छा था. 

स्वाति मालीवाल ने जिस फोटो को शेयर किया है, उसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा कई लोग दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के बारे में मालीवाल ने बताया कि यह फोटो 2007 की है. जब  उनका कॉलेज खत्म हो गया था और नौकरी छोड़कर अपना करियर समाज सेवा को समर्पित कर दिया था.  

Advertisement

उन्होंने लिखा कि उस समय ना कोई पार्टी थी और न ही कोई सरकार. हम गरीब लोगों के काम करवाते थे, लेकिन उससे बहुत खुशी मिलती थी. उन्होंने आगे लिखा- वो वक्त बहुत अच्छा था. 

बता दें कि इन दिनों स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल के बीच रिश्ते बहुत खराब चल रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास में मारपीट का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं इस घटना के बाद वो पुलिस स्टेशन भी गईं थीं, हालांकि उन्होंने कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी. इस मामले के बाद स्वाति और पार्टी के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. उन्होंने जो भी आरोप लगाए वो या तो सोशल मीडिया पर लगाए या फिर पुलिस के सामने. इस घटना के बाद से स्वाति मालीवाल लगातार दिल्ली और एमसीडी सरकार की आलोचना कर रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement