स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, चार जगह जख्म की पुष्टि, बाएं पैर और दायीं आंख के नीचे चोट

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक दिल्ली सीएम के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की गई.

Advertisement
स्वाति मालीवाल के मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के चार निशान मिले हैं. (PTI Photo) स्वाति मालीवाल के मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के चार निशान मिले हैं. (PTI Photo)

अरविंद ओझा / कुमार कुणाल / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है. दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था. एमएलसी में उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है. स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट आई है. दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मालीवाल के शरीर में कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं. वह जब मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंची थीं तो उन्होंने बताया उनके सिर में भी चोट लगी है. 

Advertisement

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक दिल्ली सीएम के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की गई. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसमें उन्होंने विभव कुमार पर उनके पेट, छाती और पेल्विस एरिया में पैरों से चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था. 

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर ले जाते दिख रहे हैं. यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा, जिन दिन आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद मालीवाल ने मुख्यमंत्री के सहयोगी विभव कुमार पर हमला करने का आरोप लगाया था. इस घटना से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर से एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणियां हो रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल का एक और Video आया सामने, CM आवास से हाथ पकड़कर बाहर लाती दिखीं सुरक्षाकर्मी

आतिशी ने मालीवाल पर लगाया BJP से मिलीभगत का आरोप

AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर आम चुनावों के दौरान पार्टी को बदनाम करने के लिए बीजेपी के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया. भाजपा ने इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी के लिए कड़ी आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल को इस पूरे मामले में 'मुख्य साजिशकर्ता' करार दिया. केजरीवाल ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान घटना के संबंध में सवालों को टाल दिया, जहां वह समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और AAP सांसद संजय सिंह के साथ मौजूद थे. 

इससे पहले संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विभव कुमार द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार करने की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. वह विभव कुमार के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. विभव ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ काउंटर कंप्लेंट फाइल की है. पुलिस को ईमेल के जरिए दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने मालीवाल पर इल्जामों की झड़ी लगायी है और दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Advertisement

उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है और कहा है कि स्वाति मालिवाल का इरादा अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने का था. विभव के मुताबिक स्वाति मालीवाल सीएम आवास में जबरन घुसीं, सिक्योरिटी को गालियां दीं, उनके साथ मारपीट की और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दी. विभव ने यह भी आरोप लगाया कि मालीवाल ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने और जेल भेजने की धमकी दी थी. अरविंद केजरीवाल के पीए ने दिल्ली पुलिस से स्वाति मालीवाल के फोन की कॉल डिटेल्स, मैसेज और चैट रिकॉर्ड की जांच करने का अनुरोध​ किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement