क्या सुरजेवाला कर्नाटक सरकार में कर रहे हैं हस्तक्षेप? BJP के आरोपों पर गृह मंत्री परमेश्वर ने दी सफाई

सुरजेवाला ने हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ कई बैठकें कीं, जिस पर विपक्षी भाजपा और जद (एस) ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'सुपर सीएम' का तमगा दिया. उन्होंने यह भी दावा किया था कि कांग्रेस आलाकमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर से पूरी तरह विश्वास खो चुका है और कर्नाटक में 'रणदीप शासन' लागू कर दिया है. 

Advertisement
भाजपा और जेडीएस ने कांग्रेस आलाकमान पर कर्नाटक में 'रणदीप शासन' लागू करने का आरोप लगाया. (File Photo: PTI) भाजपा और जेडीएस ने कांग्रेस आलाकमान पर कर्नाटक में 'रणदीप शासन' लागू करने का आरोप लगाया. (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • दावणगेरे,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को राज्य के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाल द्वारा प्रशासन में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा उन्हें 'सुपर सीएम' कहना महज आरोप है, जो सच्चाई से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रभारी महासचिव के रूप में सुरजेवाला का राज्य का बार-बार दौरा करना स्वाभाविक है, क्योंकि उन्हें इस बात पर नजर रखनी होती है कि कांग्रेस सरकार चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में लोगों से किए गए वादों को लागू कर रही है या नहीं. 

Advertisement

सुरजेवाला ने हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के साथ कई बैठकें कीं, जिस पर विपक्षी भाजपा और जद (एस) ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 'सुपर सीएम' का तमगा दिया. उन्होंने यह भी दावा किया था कि कांग्रेस आलाकमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर से पूरी तरह विश्वास खो चुका है और कर्नाटक में 'रणदीप शासन' लागू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: जब केंद्र जाति जनगणना करवा ही रहा है तो फिर कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को जल्‍दबाजी क्‍यों?

रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक के सुपर सीएम बने: BJP

सुरजेवाला को 'सुपर सीएम' कहने की विपक्ष की आलोचना पर एक सवाल का जवाब देते हुए, परमेश्वर ने कहा, 'ये केवल आरोप हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सुरजेवाला हमारी पार्टी के प्रभारी महासचिव हैं. उन्हें एआईसीसी ने नियुक्त किया है. इसमें कुछ भी नया नहीं है. वह चुनाव से पहले भी वहां थे और अब भी हैं. स्वाभाविक रूप से, वह यह देखने के लिए राज्य का दौरा करते रहते हैं कि क्या सरकार चुनाव से पहले पार्टी द्वारा घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा कर रही है.'

Advertisement

सुरजेवाला का प्रशासन में कोई हस्तक्षेप नहीं: परमेश्वर

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने दावणगेरे में पत्रकारों से बात करते हुए स्पष्ट किया कि सुरजेवाला ने न तो किसी अधिकारी को बैठक के लिए बुलाया है और न ही उन्हें कोई निर्देश दिए हैं. उनका प्रशासन में कोई हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने कहा, 'भाजपा और जद(एस) जानबूझकर अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.' सुरजेवाला पर राज्य सरकार के कुछ अधिकारियों के साथ बैठक करने के आरोप लगे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने इन आरोपों से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: 'ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं चल रही', कर्नाटक में CM बदलने की अटकलों पर रणदीप सुरजेवाला का जवाब

एक सवाल के जवाब में परमेश्वर ने कहा कि सुरजेवाला द्वारा विधायकों और मंत्रियों के साथ व्यक्तिगत बैठक करना कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा, 'भाजपा का इससे क्या लेना-देना है? क्या उनके पार्टी महासचिव राज्य का दौरा नहीं करते और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें नहीं करते? इसी तरह, हमारे महासचिव भी आते हैं. हमारी पार्टी को यह देखना होगा कि हम जनता से किए गए वादे पूरे कर रहे हैं या नहीं.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement