'ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं चल रही', कर्नाटक में CM बदलने की अटकलों पर रणदीप सुरजेवाला का जवाब

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि पार्टी में इस तरह कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है. सुरजेवाला का यह बयान उस समय आया है जब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थकों द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग खुलकर उठाई जा रही है.

Advertisement
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों का रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खंडन किया कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों का रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खंडन किया

सगाय राज

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हैं, लेकिन कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि पार्टी में इस तरह कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है. सुरजेवाला का यह बयान उस समय आया है जब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थकों द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग खुलकर उठाई जा रही है. 

Advertisement

कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने तो यहां तक दावा कर दिया कि करीब 100 विधायक डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं. हुसैन ने कहा, "यह सिर्फ बदलाव की बात नहीं है, बल्कि ज्यादातर विधायक प्रभावी प्रशासन चाहते हैं." 

उन्होंने डीके शिवकुमार के पार्टी को मजबूत करने और आंदोलनों की अगुवाई करने की भूमिका का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें यह मौका मिलना चाहिए.

सुरजेवाला ने उठी आवाजों पर दिया जवाब

रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट किया कि अगर किसी विधायक को कोई वास्तविक या काल्पनिक चिंता है, तो उसे पार्टी और सरकार के भीतर ही उठाना चाहिए. उन्होंने यह भी दोहराया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, दोनों ने राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूत बताया है और विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन होने की पुष्टि की है.

Advertisement

भाजपा पर भी कसा तंज

सुरजेवाला ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह सब कांग्रेस सरकार की 'गारंटी योजनाओं' को असफल करने की साजिश है. उन्होंने कहा, "आर. अशोक से लेकर विजयेंद्र तक, सभी ने कहा है कि वे हमारी गारंटी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. भाजपा को खुलकर कहना चाहिए कि वह जनता को फायदा नहीं देना चाहती."

सुरजेवाला ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार सभी नागरिकों के लिए काम करेगी, चाहे उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया हो या नहीं.

रणदीप सुरजेवाला ने दोहराया कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता अपने चुनावी वादों विशेषकर 'पांच गारंटी योजनाओं' को जमीन पर उतारने की है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को भरोसा है कि कांग्रेस सरकार उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement