हाईकमान से नाराजगी या फिर... सोनिया गांधी के घर पर हुई मीटिंग में नहीं पहुंचे शशि थरूर, बताई ये वजह

पिछले चार दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब शशि थरूर कांग्रेस की मीटिंग में नदारद रहे. इससे पहले केरल चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई मीटिंग में नहीं पहुंचे थे.

Advertisement
कांग्रेस की मीटिंग से फिर नदारद रहे शशि थरूर (Photo: PTI) कांग्रेस की मीटिंग से फिर नदारद रहे शशि थरूर (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:28 AM IST

क्या कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी आलाकमान से नाराज हैं? सियासी गलियारे में इसकी बहुत चर्चा हो रही है. इस बीच शशि थरूर ने मंगलवार को सोनिया गांधी के आवास पर हुई पार्टी की हाई-लेवल मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने इसके पीछे पहले से तय यात्रा कार्यक्रम का हवाला दिया, क्योंकि वे बजट सत्र से पहले दुबई से लौट रहे थे.

Advertisement

पिछले चार दिनों में यह दूसरी बार था, जब शशि थरूर कांग्रेस की बड़ी बैठक में नदारद रहे. इससे पहले वे केरल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए थे. शशि थरूर 2009 से तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं.

राजधानी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में थरूर ने सीपीएम की ओर झुकाव को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बैठक में उनकी अनुपस्थिति को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वे संसद सत्र के दौरान किसी भी मुद्दे को सीधे कांग्रेस नेतृत्व के सामने रखेंगे.

'मीटिंग का निमंत्रण देर से मिला'
शशि थरूर ने कहा, 'बजट सेशन में जो भी मुद्दे मुझे उठाने हैं, मैं उन्हें सीधे पार्टी नेतृत्व के सामने रखूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि मुझे यह अवसर मिलेगा, खासकर तब जब संसद सत्र के दौरान सभी एक साथ होंगे'.

Advertisement

बैठक में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मीटिंग का निमंत्रण मुझे बहुत देर से मिला था, जिससे मैं अपनी यात्रा योजना में बदलाव नहीं कर सका. मुझे रणनीतिक बैठक का निमंत्रण सिर्फ एक-दो दिन पहले मिला था. तब तक मैं दुबई से लौटने की अपनी उड़ान पहले ही बुक कर चुका था. मैं मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचने वाला था'.

मीटिंग में सोनिया-राहुल समेत ये नेता हुए शामिल
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, शशि थरूर ने अपनी यात्रा कार्यक्रम के कारण मीटिंग में शामिल न हो पाने की जानकारी पार्टी को पहले ही दे दी थी. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी और मनीष तिवारी शामिल हुए.

शशि थरूर ने दुबई यात्रा के दौरान सीपीएम से जुड़े कुछ लोगों से मुलाकात का जिक्र जरूर किया, लेकिन इस पर कोई खास टिप्पणी नहीं की. सीपीएम ने भी ऐसी किसी भी बातचीत के दावों को अटकलें बताते हुए खारिज कर दिया.

28 जनवरी से शुरू हो रहा बजट सेशन
वहीं कांग्रेस ने कहा कि थरूर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और आंतरिक मुद्दों का समाधान कर लिया जाएगा. पार्टी ने उन खबरों को भी नकारा, जिनमें कहा गया था कि शशि थरूर पार्टी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

संसद का बजट सेशन 28 जनवरी से शुरू होगा. इसका पहला फेज 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा फेज 9 मार्च से 2 अप्रैल तक रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement