शशि थरूर कांग्रेस आलाकमान की बैठक में नहीं पहुंचे, केरल में PM मोदी के साथ रहे मौजूद

शशि थरूर केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में बुलाई गई कांग्रेस आलाकमान की बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तिरुवनंतपुरम में हुए कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Advertisement
शशि थरूर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंचे और तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी के कार्यक्रम में मौजूद रहे. (File Photo: PTI) शशि थरूर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में नहीं पहुंचे और तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी के कार्यक्रम में मौजूद रहे. (File Photo: PTI)

शिबिमोल / राहुल गौतम

  • नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर शुक्रवार को केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में दिल्ली में बुलाई गई पार्टी हाईकमान की बैठक में शामिल नहीं हुए. उनकी गैरमौजूदगी को लेकर यह चर्चा तेज हो गई कि वह राहुल गांधी से कथित तौर पर नाराज हैं और पर्याप्त सम्मान नहीं मिलने से असंतुष्ट हैं. हालांकि बाद में कांग्रेस सूत्रों ने स्पष्ट किया कि थरूर ने केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मौजूद रहने के लिए बैठक से अनुपस्थित रहने की अनुमति पहले ही ले ली थी. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, शशि थरूर अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में मौजूद रहना चाहते थे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को रोड शो और जनसभा की. 

Advertisement

इससे पहले, सूत्रों ने संकेत दिया था कि थरूर ने दिल्ली की बैठक में भाग नहीं लिया क्योंकि उन्हें कोच्चि में महापंचायत के एक कार्यक्रम में 'अपमानित' महसूस हुआ था, जहां पार्टी सांसद राहुल गांधी भी मौजूद थे. थरूर कांग्रेस के राज्य (केरल) और केंद्रीय नेतृत्व दोनों से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने बैठक में शामिल न होने का निर्णय लिया. कोच्चि के कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था और वक्ताओं के क्रम को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी. बताया गया कि थरूर से कहा गया था कि उनके बाद केवल राहुल गांधी ही संबोधित करेंगे, लेकिन बाद में कई अन्य नेताओं ने भी भाषण दिया. 

इसे थरूर की वरिष्ठता के लिहाज से सार्वजनिक तौर पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ी. बताया गया कि महापंचायत के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में शशि थरूर का नाम नहीं लिया, जिसे पार्टी के भीतर खास तौर पर नोट किया गया. इससे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच वरिष्ठ नेताओं के सम्मान और आंतरिक अनुशासन को लेकर बहस छिड़ गई. कांग्रेस ने शशि थरूर की कथित नाराजगी या बैठक में उनकी अनुपस्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि पार्टी सूत्रों ने दोहराया कि थरूर ने हाईकमान से अनुमति लेकर ही बैठक छोड़ी थी.

Advertisement

केरल में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में विशाल रोड शो किया और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया और एक लाख लाभार्थियों को ऋण वितरित किए. इसके अलावा तीन अमृत भारत एक्सप्रेस समेत चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर वामपंथी दलों और कांग्रेस पर निशाना साधा और राज्य की जनता से आगामी केरल विधानसभा चुनाव में एनडीए को मौका देने की अपील की. अपने भाषण के अंत में उन्होंने अंग्रेजी में कहा, 'अब वक्त है विकसित केरल का, अब वक्त है एनडीए सरकार का.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement