ठंड और कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, जानें क्या है इन शहरों का हाल

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कुछ दिनों तक इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कुछ दिनों तक इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. 

जैसलमेर से लगी पाकिस्तान की सीमा इन दिनों जबरदस्त धुंध व कोहरे की चपेट में है. कोहरा इतना घना हैं कि कुछ फुट की दूरी पर भी देखना मुश्किल हो रहा हैं, लेकिन बी.एस.एफ के जवान बुलंद हौसलों से ऐसी विपरीत परिस्थतियों में देश की सीमाओं की कड़ी सुरक्षा कर रहे हैं. वहीं देश के विख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में जबरदस्त कोहरे के चलते सभी टूरिस्ट स्पॉट धुंध से ढंके हुए हैं और देश-विदेश से आए सैलानी इस मौसम का जमकर मजा उठा रहे हैं. 

Advertisement

ठंड और कोहरा बना लोगों के लिए मुसीबत

बाराबंकी जिले में घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार होंडा अमेज कार इंदिरा नहर में गिर गई. कार में सवार लखनऊ निवासी 5 लोग नहर में डूब गए. हादसे में 3 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई है. वहीं एसडीआरएफ की मदद से 13 घंटे बाद पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है तो दूसरा लापता है. ये घटना देवा कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ देवा रोड़ पर इब्राहिमपुर गांव की है. 

घने कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात एक हादसा हुआ, जबकि आज तड़के दूसरा हादसा हो गया. दोनों हादसों में एक -एक ट्रक ड्राइवर की जान चली गयी. पहले हादसे में करीबन 5 लोग घायल हुए थे और दूसरे हादसे में दो लोग घायल हुआ हैं सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. ये दोनों हादसे दनकौर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर हुए थे. 

यूपी के शाहजहांपुर में घने कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर ट्राली से कार टकरा गई, जिसके कारण एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. 

औरैया में इस समय कोहरे, शीत लहर और सर्दी के कारण वाहनों की स्पीड थम गई है. जहां वाहनों को गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरों ने कोहरे और ठंड का फायदा उठाकर तीन सर्राफा दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए के जेवर नगदी चोरी कर लिए थे. चोर जाते समय सबूत मिटाने के लिए दुकानों में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी अपने साथ ले गए. 

वाराणसी में बीते कुछ दिनों से ठंड एक बार फिर बढ़ने लगी है. आज सुबह ठंड कोहरे का यह आलम रहा कि सभी 84 घाट पूरी तरह से कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए तो वहीं सड़कों पर भी घना कोहरा छाया रहा. 

हरियाणा के दिल्ली-एनसीआर इलाकों को आज फिर कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते दिल्ली एनसीआर में आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है, हरियाणा के सोनीपत जिले में विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर ही दर्ज की गई. इस कोहरे के चलते रेलवे और सड़क मार्ग के यातायत पर काफी असर पड़ा है. 

राजस्थान के करौली में कोहरे ने एक बार फिर पूरे जनजीवन को अपने आगोश में ले लिया है. आज जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में कोहरा छाया रहा. 5 मीटर तक विजिबिलिटी होने के कारण हाईवे पर एवं अन्य सड़कों पर निकलने वाले दो पहिया, चौपाइयां वाहन चालकों के लिए कोहरा मुसीबत बन गया है. 

आसनसोल में भी घना कोहरा छाया हुआ है. वहां का न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement