'बॉर्डर के हालात तय करेंगे आपसी रिश्ते', पाकिस्तान और चीन को विदेश मंत्री जयशंकर की नसीहत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जब तक सीमापार आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता, तब तक पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध संभव नहीं है. उन्होंने चीन के साथ संबंधों पर भी कहा कि बीजिंग के साथ फिलहाल संबंध उतार-चढ़ाव भरे हैं लेकिन वह बहुत बड़ा पड़ोसी है. किसी भी देश के साथ संबंध परिपक्वता की कसौटी पर खरे उतरने चाहिए.

Advertisement
विदेश मंत्री जयशंकर (फाइल फोटो) विदेश मंत्री जयशंकर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:36 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद को किसी भी हाल में मंजूरी नहीं दे सकते. हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का आधार आतंकवाद हो. 

जयशंकर ने आईआईसी के एक कार्यक्रम में कहा कि जब तक सीमापार आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता, तब तक पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध संभव नहीं है. उन्होंने चीन के साथ संबंधों पर भी कहा कि बीजिंग के साथ फिलहाल संबंध उतार-चढ़ाव भरे हैं लेकिन वह बहुत बड़ा पड़ोसी है और आखिर में किसी के भी साथ संबंध परिपक्वता की कसौटी पर खरे उतरने चाहिए.

Advertisement

जयशंकर ने चीन को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध तभी ठीक रह सकते हैं, जब एक दूसरे के प्रति सम्मान हो. आखिर में सीमा पर स्थिति ही संबंधों की दशा और दिशा तय करेगी. फिलहाल चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं है.

चीन के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव

जयशंकर पहले भी चीन के साथ संबंधों में सुधार की बात कह चुके हैं. उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत, चीन के साथ संबंध सुधारना चाहता है, लेकिन यह तभी संभव हो सकता है, जब सीमा पर अमन-चैन और शांति हो.  चीन को छोड़कर दुनिया की सभी प्रमुख शक्तियों के साथ भारत के संबंधों में सुधार हुआ है. सच्चाई यह है कि दोनों देशों के बीच संबंध प्रभावित हुए हैं और यह होता रहेगा... अगर कोई उम्मीद भी है कि हम अपने संबंधों को समान्य करें, लेकिन अगर बॉर्डर पर अमन-चैन नहीं होगा तब तक यह संभव नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि बातचीत का रास्ता अभी भी खुला है, लेकिन मिनिमल स्तर पर. हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि बातचीत का रास्ता बंद हो गया है. मुद्दा यह है कि गलवान हिंसा से पहले भी हम चीन से बातचीत कर रहे थे. हमने उन्हें बताया था कि हम आपकी सेना की आवाजाही पर नजर बनाए हुए हैं. यह हमारे बीच हुए समझौता का उल्लंघन है. गलवान हिंसा के बाद भी हमने चीनी विदेश मंत्री से बात की थी.

एलएएसी के पास चीन बना रहा सैन्य बुनियादी ढांचाः रिपोर्ट

सैटेलाइट इमेजरी के आधार पर लगातार ऐसी रिपोर्टें आती रही हैं कि चीन एलएएसी के पास सैन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है. ताकि सैनिकों को तुरंत डिप्लॉय किया जा सके. लंदन बेस्ड थिंक टैंक Chatham House ने 2 जून को एक आर्टिकल पब्लिश की है. इस आर्टिकल में उसने दावा किया है कि चीन पूर्वी लद्दाख में बहुत तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति मजबूत कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, थिंक टैंक ने पिछले छह महीने की सैटेलाइट इमेज का एनालिसिस किया है. एनालिसिस के लिए अक्टूबर 2022 के बाद का सेटेलाइट इमेज का इस्तेमाल किया गया है.

रूस के साथ रिश्ते स्थिर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सभी तरह की उथल-पुथल के बीच रूस के साथ हमारे रिश्ते अभी भी स्थिर बने हुए हैं. हमने रूस को लेकर बीते कुछ सालों में मूल्यांकन किया है. संबंधों को निर्भरता के नाम पर रूस के साथ संबंधों को कमतर करना गलती होगी. रूस के साथ हमारे आर्थिक संबंधों में बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement