'मैं किसी के वश में रहने वाला नहीं हूं...' नए झंडे के साथ रैली कर तेज प्रताप यादव ने दिखाए बगावती तेवर

तेज प्रताप यादव ने ​​​​​​​24 मई को अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर दावा किया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था और सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है.

Advertisement
तेज प्रताप यादव तेज प्रताप यादव

संदीप आनंद

  • पटना,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं. वह नए अंदाज में महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और चुनाव का बिगुल फूंक दिया.

इस दौरान तेज प्रताप यादव की गाड़ी पर लगा आरजेडी का झंडा नदारद रहा. वह गाड़ी पर नया झंडा लगाकर महुआ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह किसी के वश में रहने वाला नहीं है और जनता के फैसले के अनुसार अपना अगला फैसला लेंगे.

Advertisement

उन्होंने महुआ में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह यहां मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने आए थे. हमने चुनाव के दौरान महुआ को मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया थ. हमारे मैनिफेस्टो में यह बात थी. तो हमने वादा निभाते हुए क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज दे दिया है. अब इंजीनियरिंग कॉलेज देना है. हम जो वादे करते हैं, उसे निभाते हैं.

तेज प्रताप ने कहा कि हम जनता के बस में रहने वाले लोग हैं. जनता जैसा चाहेगी, वैसा करेंगे. जहां से जनता की मांग होगी, वह वहां से चुनाव लड़ेंगे. किस पार्टी से लड़ेंगे, यह बाद की बात है.

बता दें कि तेज प्रताप यादव 2015 से महुआ से विधायक रह चुके हैं. 24 मई को तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर दावा किया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था और सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है.

Advertisement

इस घटना के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यदाव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उन्होंने तेज प्रताप के व्यवहार को पारिवारिक और सामाजिक मूल्य के अनुकूल नहीं बताया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement