PM मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने भी रद्द किया रूस का दौरा, 9 मई को विजय दिवस में नहीं होंगे शामिल

अब भारत की ओर से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ इस समारोह में भाग लेंगे. ये कार्यक्रम द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है और इसे रूस का राष्ट्रीय गौरव माना जाता है, जिसमें कई वैश्विक नेता और सैन्य प्रतिनिधि शामिल होते हैं.

Advertisement
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी रूस का दौरा रद्द कर दिया है रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी रूस का दौरा रद्द कर दिया है

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 9 मई को मास्को में होने वाले रूस के विजय दिवस समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थान पर रूस जाना था. मॉस्को के विक्ट्री-डे के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया गया था, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने ये दौरा रद्द कर दिया था.

अब भारत की ओर से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ इस समारोह में भाग लेंगे. ये कार्यक्रम द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है और इसे रूस का राष्ट्रीय गौरव माना जाता है, जिसमें कई वैश्विक नेता और सैन्य प्रतिनिधि शामिल होते हैं.

Advertisement

हालांकि रूसी अधिकारियों ने पीएम मोदी के दौरे रद्द करने के पीछे कोई औपचारिक कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि यह निर्णय भारत में उत्पन्न सुरक्षा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 2 बार रूस की यात्रा की थी, एक बार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए और दूसरी बार कज़ान में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए.

बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन इस वर्ष भारत दौरे पर आ सकते हैं, जहां दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है. पुतिन ने हाल ही में पहलगाम हमले की निंदा करते हुए इसे एक निर्मम अपराध बताया था और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की बात दोहराई थी.

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों और उनके मददगारों को "धरती के अंतिम छोर तक खोज निकालने" की चेतावनी दी है. वहीं, मंगलवार को हुई एक हाईलेवल सुरक्षा बैठक में उन्होंने सशस्त्र बलों को पूरी कार्रवाई की छूट देने का निर्देश भी दिया है. वहीं, पाकिस्तान ने भारत से संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका जताई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement