परिक्रमा करते समय कांवड़ियों को लगा करंट, 2 की मौत, 32 से अधिक जख्मी... अलवर में बड़ा हादसा

यह घटना लक्ष्मणगढ़ के बीचगांवा में हुई. इससे गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. दरअसल बुधवार सुबह कांवड़ चढ़ाने से पहले कांवड़ की परिक्रमा कर रहे कांवड़िए और ग्रामीण अचानक करंट की चपेट में आ गए. इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

Advertisement
अलवर में बिजली का करंट लगने से कांवड़ियों की मौत (Photo: File Photo) अलवर में बिजली का करंट लगने से कांवड़ियों की मौत (Photo: File Photo)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

राजस्थान के अलवर में बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर बड़ा हादसा हुआ. कांवड़ की परिक्रमा के दौरान बिजली का करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 32 झुलस गए. 

यह घटना लक्ष्मणगढ़ के बीचगांवा में हुई. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. दरअसल बुधवार सुबह कांवड़ चढ़ाने से पहले कांवड़ की परिक्रमा कर रहे कांवड़िए और ग्रामीण अचानक करंट की चपेट में आ गए. इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

Advertisement

लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि बीचगांवा के लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए थे. बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर कांवड़िए और गांव के लोग कांवड़ की परिक्रमा कर रहे थे. इस दौरान सभी कांवड़िए गांव के सरकारी स्कूल में रुके हुए थे. इस दौरान 11000 केवी की लाइन से कावड़ियों का रथ टच हो गया, जिससे आसपास करंट फैल गया और इसकी चपेट में आए कांवड़िए और ग्रामीण झुलस गए. 

घटना से गुस्साए कांवड़ियों और ग्रामीणों का प्रदर्शन

इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़ मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. तहसीलदार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. हालात को देखते हुए मौके पर तनाव के हालत बने हुए हैं. तहसीलदार ने बताया कि बिजली का करंट कैसे लगा इसका अभी साफतौर पर पता नहीं लग पाया है कि क्या हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लगा या तार के टूटने से. इसकी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement