कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज रायबरेली के दौरे पर हैं. राहुल के काफिले को यहां विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोका.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने राहुल के दौरे का प्रोटेस्ट किया. वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के रास्ते में धरने पर बैठ गए. इस दौरान राहुल वापस जाओ के नारे भी लगाए गए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राहुल से माफी की मांग की है. इस बीच जब पुलिस दिनेश सिंह और अन्य को रास्ते से हाटने के लिए पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई.
बता दें कि राहुल गांधी बुधवार सुबह दिल्ली से लखनऊ होते हुए रायबरेली पहुंचे हैं. बता दें कि उनका ये दौरा दो दिनों का है. वह इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा होंगे.
समर्थ श्रीवास्तव