राहुल की शादी पर हरियाणावी महिला ने पूछा सवाल, सोनिया बोलीं- आप लड़की ढूंढो ना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने घर पर आईं सोनीपत की महिलाओं से मुलाकात का वीडियो अपने ट्वटिर पर शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं राहुल के लिए तोहफा में दूध-दही, लस्सी, अचार लेकर आईं. उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की और उनके साथ खाना भी खाया.

Advertisement
राहुल गांधी ने मदीना गांव में किसान महिलाओं से की थी मुलाकात (फोटो:PTI) राहुल गांधी ने मदीना गांव में किसान महिलाओं से की थी मुलाकात (फोटो:PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोनीपत की किसान महिलाओं से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक महिला सोनिया गांधी से बातचीत करते हुए दिखाई दे रही है. वह उनसे राहुल की शादी को लेकर सवाल करती है. इस पर सोनिया ने उससे राहुल गांधी के लिए लड़की ढ़ंढने की बात कहती हैं और इसके बाद सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.

Advertisement

राहुल वीडियो शेयर करने के साथ लिखते हैं- मां, प्रियंका और मेरे लिए एक यादगार दिन, कुछ खास मेहमानों के साथ! सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर खाना, और खूब सारी मज़ेदार बातें. साथ मिले अनमोल तोहफे - देसी घी, मीठी लस्सी, घर का अचार और ढेर सारा प्यार. गांधी परिवार से मुलाकात करने वाली महिलाएं वही हैं, जिनसे राहुल ने इस महीने की शुरुआत में मदीना गांव में मुलाकात की थी. उनके साथ खाना खाया था, उनको दिल्ली अपने घर पर आने का न्योता दिया था.

14 जुलाई को राहुल के घर पहुंची थीं महिलाएं

राहुल गांधी 8 जुलाई को मदीना गांव आए थे. इस दौरान एक महिला ने उनसे कहा थ कि हमें दिल्ली घुमा दो, अपना घर दिखा दो. राहुल गांधी 8 जुलाई को मदीना गांव आए थे. इस दौरान एक महिला ने उनसे कहा थ कि हमें दिल्ली घुमा दो, अपना घर दिखा दो. इस पर राहुल ने उसने कहा था कि मेरे पास तो घर ही नहीं है. मेरा घर सरकार ने ले लिया है. इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी को फोन लगा दिया था और उनसे कहा था कि कुछ महिलाएं आपके घर आना चाहती हैं, आपके साथ खाना खाना चाहती हैं. इस पर प्रियंका ने सभी को आने का न्योता दिया था. इसके बाद 14 जुलाई को करीब 43 महिलाएं उनके घर पहुंची थीं.

Advertisement

सोनिया गांधी के साथ किया था डांस

राहुल गांधी ने आवास पर आईं महिलाओं से पूछा था कि दिल्ली कैसी लगी? इसके बाद उन्होंने महिलाओं, बच्चियों से बात की थी. महिलाओं ने सोनिया गांधी के साथ डांस भी किया था. अब कांग्रेस नेता रुचिरा चतुर्वेदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किसान सोनिया गांधी का हाथ पकड़क कर उनके साथ डांस कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement