पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले PM मोदी, कानपुर के एयरपोर्ट पर मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान शुभम द्विवेदी के परिवार को आश्वासन दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की. पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने द्विवेदी की हत्या कर दी थी.

पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार को आश्वासन दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शुभम की पत्नी ऐश्न्या का हालचाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के खिलाफ हम परिवार के साथ खड़े हैं. 

Advertisement

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने सैलानियों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के दौरान पर हैं. इस दौरान वह उन्होंने कई परियोजाओं का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement