Advertisement

Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस... लोकसभा और राज्यसभा में 16-16 घंटे होगी चर्चा, तारीख भी तय

aajtak.in | 23 जुलाई 2025, 2:20 PM IST

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. बुधवार को तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. वहीं, राज्यसभा में आसन पर उपसभापति हरिवंश आसीन हैं. दूसरी तरफ संसद परिसर में बारिश के बीच विपक्ष का प्रदर्शन भी जारी है. इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया थ, जो काफी चर्चा में रहा.

संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा जारी (File Photo)

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. बुधवार को तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. वहीं, राज्यसभा में आसन पर उपसभापति हरिवंश आसीन हैं. दूसरी तरफ संसद परिसर में बारिश के बीच विपक्ष का प्रदर्शन भी जारी है. इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया थ, जो काफी चर्चा में रहा. संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही के लिए इस पेज से जुड़े रहें:-

2:20 PM (4 महीने पहले)

ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में 16-16 घंटे होगी चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के दोनों सदनों में 16-16 घंटे चर्चा होगी. चर्चा की शुरुआत सोमवार को लोकसभा से होगी. मंगलवार को राज्यसभा में महाबहस होगी. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विपक्षी दलों ने 24 जुलाई से ही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की. लेकिन सरकार ने प्रधानमंत्री के विदेश दौरे का हवाला देकर इसे अगले हफ्ते की शुरुआत में कराने की बात कही. 

2:09 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और सत्यापन के मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी की. विपक्षी सदस्यों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी' और 'SIR वापस लो' के नारे लगाए. हंगामे के कारण आसन से भुवनेश्वर कालिता ने सदन की कार्यवाही 24 जुलाई, गुरुवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

2:06 PM (4 महीने पहले)

तीसरे दिन भी नहीं चल सकी लोकसभा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी नहीं चल सकी. दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में नारेबाजी करने लगे. आसन से कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने सदस्यों से अपनी चेयर पर जाने की अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहा. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही गुरुवार, दिनांक 24 जुलाई को 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

2:03 PM (4 महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू, हंगामा जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लोकसभा में आसन पर कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी हैं, वहीं राज्यसभा में भुवनेश्वर कालिता पीठासीन हैं. भुवनेश्वर कालिता को आज ही कार्यवाहक सभापति हरिवंश ने डिप्टी चेयरमैन पैनल में शामिल किया था. दोनों सदनों में हंगामा जारी है.

Advertisement
1:31 PM (4 महीने पहले)

लोकसभा में आसन के सामने लहराया काला गमछा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्षी सदस्य आसन के सामने आकर तख्तियां लहरा रहे थे, नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच एक सदस्य ने अपना काला गमछा लहराना शुरू कर दिया. काला गमछा लहराए जाने की घटना सदन में दो बार हुई. पहली बार ऐसा हुआ, तब आसन पर स्पीकर ओम बिरला थे और दूसरी बार संध्या राय.

यह भी पढ़ें: आसन के सामने लहराया काला गमछा, वेल में आकर नारेबाजी, दिखाईं तख्तियां... लोकसभा में जोरदार हंगामा

1:29 PM (4 महीने पहले)

'माननीय हो, माननीय जैसा आचरण करो', विपक्षी सांसदों पर क्यों भड़के स्पीकर ओम बिरला

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्षी सांसदों पर भड़क गए. वेल में आकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों को निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए स्पीकर ने कहा कि आपका व्यवहार सड़क जैसा है. उन्होंने सदस्यों को माननीय जैसा आचरण करने की नसीहत भी दी.

यह भी पढ़ें: 'माननीय हो, माननीय जैसा आचरण करो...', विपक्षी सांसदों पर भड़के स्पीकर, दी निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी

1:07 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर मंगलवार से होगी चर्चा, 16 घंटे का टाइम फिक्स

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर  मंगलवार से चर्चा होगी. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे का टाइम फिक्स किया गया है. पहले राज्यसभा में नौ और लोकसभा में 16 घंटे चर्चा की बात थी.

12:08 PM (4 महीने पहले)

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस और एंटी डोपिंग बिल लोकसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में हंगामे के बीच दो बिल पेश हुए. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग (अमेंडमेंट) बिल 2025 लोकसभा में पेश किया. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने यह बिल सदन में विचार एवं पारित किए जाने के लिए पेश किया. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं.

12:05 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, लोकसभा में लिए जा रहे लिस्टेड बिजनेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से शुरू होने के बाद दो मिनट के अंदर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. वहीं, लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है. हंगामे के बीच लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. आसन पर संध्या राय हैं.

 

Advertisement
12:02 PM (4 महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा भी शुरू कर दिया है. लोकसभा में विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. लोकसभा में आसन पर संध्या राय और राज्यसभा में घनश्याम तिवाड़ी आए हैं.

11:23 AM (4 महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Ritu Tomar

संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा और राज्यसभा में सांसद लगातार तीसरे दिन नारेबाजी कर रहे हैं. 

11:21 AM (4 महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Ritu Tomar

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. बुधवार सुबह संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक पद से इस्तीफा देना चर्चा में रहा.