'ये फायरिंग नहीं मर्डर है...', संभल हिंसा पर बोले ओवैसी, अफसरों पर कार्रवाई की डिमांड

संभल हिंसा को लेकर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है तो दूसरी ओर विपक्षी राजनीतिक दल राज्य सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संभल में जो तीन मुस्लिमों की मौत हुई वह फायरिंग नहीं है, ये उनकी हत्या है. 

Advertisement
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी. (फाइल फोटो) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

संभल हिंसा को लेकर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है तो दूसरी ओर विपक्षी राजनीतिक दल राज्य सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संभल में जो तीन मुस्लिमों की मौत हुई वह फायरिंग नहीं है, ये उनकी हत्या है.

ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संभल हिंसा के कई वीडियो पब्लिक डोमेन में हैं, वहां जो हिंसा हुई है. जिसमें तीन मुसलमानों को गोली लगी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. हम इस बात को खारिज करते हैं. ये फायरिंग नहीं, मर्डर है. 

Advertisement

उन्होंने कहा,...'और जब से बाबरी मस्जिद और राम मंदिर का जजमेंट आया है. जिस बात को मैं कह रहा हूं कि इस फैसले के बाद एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. क्या ASI के कानून में नहीं है कि वह किसी भी धार्मिक जगह का नेचर चेंज नहीं कर सकते? किस बुनियाद पर ये कर रहे हैं और आप किसी बुनियाद पर अपनी भावनाओं को दूसरों पर थोपेंगे. कानून कोई चीज है या नहीं है.' 

संभल में हो रहा है जुल्म: ओवैसी

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जिस दिन कोर्ट में सुनवाई होती है. उस दिन ऑर्डर हो जाता है और उसी दिन सर्वे भी हो जाता है. और 1948 में बाबरी मस्जिद मामले में भी ऐसा ही हुआ था. ये फायरिंग नहीं, मर्डर है और इसमें जो भी अधिकारी शामिल हैं. उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए. साथ एक हाईकोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में कमेटी बनाई चाहिए. ये गलत है, संभल में जुल्म हो रहा है.

Advertisement

क्या बोले अफजाल अंसारी

सपा सांसद अफजल अंसारी ने संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है...यह राज्य सरकार की पूरी विफलता है...मैं संभल के लोगों से न्याय पाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया में शांति और विश्वास बनाए रखने की अपील करता हूं..."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement